Jaunpur news पुलिस का खुलासा: चोरी के मामलों में वांछित दो शातिर गिरफ्तार, बैटरी–पंखे व नकदी सहित बाइक बरामद
जफराबाद पुलिस का खुलासा: चोरी के मामलों में वांछित दो शातिर गिरफ्तार, बैटरी–पंखे व नकदी सहित बाइक बरामद
जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस ने चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बैटरी, सीलिंग फैन, पंखों के ब्लेड, नकद रुपये तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर 2025 को ग्राम धनेजा निवासी श्रवण कुमार चौबे ने थाना जफराबाद में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पाही पर खड़े महिंद्रा ट्रैक्टर से अज्ञात चोरों ने बैटरी चोरी कर ली है। इस तहरीर के आधार पर थाना जफराबाद में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 26 दिसंबर की देर रात नेवादा अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान सुरेश चौहान निवासी सलखापुर (थाना लाइनबाजार) और रविन्द्र चौहान निवासी धनेजा (थाना जफराबाद) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने के साथ ही पूर्व में अन्य स्थानों से भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने एक बैटरी, दो सीलिंग फैन, छह सीलिंग फैन ब्लेड, चिटबंदी के 540 व 630 रुपये नकद तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नंबर UP62 CR 9418 बरामद की। आरोपियों ने पंचायत भवन और आयुष्मान आरोग्य मंदिर से की गई चोरियों में भी संलिप्तता कबूल की है, जिनके संबंध में अन्य थानों में पहले से मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले पंजीकृत हैं। बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल, वरिष्ठ उप निरीक्षक जयदीप, चौकी प्रभारी कस्बा जफराबाद उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह, उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
