January 24, 2026

Jaunpur news छत से गिरकर पेंटिंग कर रहे मजदूर की दर्दनाक मौत, नैनसड़ के नर्सिंग कॉलेज में हादसा

Share

छत से गिरकर पेंटिंग कर रहे मजदूर की दर्दनाक मौत, नैनसड़ के नर्सिंग कॉलेज में हादसा
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नैनसड़ गांव में स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कॉलेज भवन में सफेदी का कार्य कर रहा एक मजदूर दूसरे तल से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। उपचार के लिए अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम करीब चार बजे कॉलेज की ऊपरी मंजिल पर पेंटिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से मजदूर नीचे आ गिरा। हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य श्रमिक तत्काल उसे उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान मनीष कुमार यादव (लगभग 35 वर्ष) पुत्र छोटे लाल यादव, निवासी बेहराकापुरा, थाना गौराबादशाहपुर के रूप में हुई है। जैसे ही मौत की सूचना परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे।
परिवार ने बताया कि मनीष यादव अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। उसके दो छोटे बच्चे हैं—बड़ा बेटा आदर्श यादव (5 वर्ष) और छोटा बेटा कल्लू यादव (3 वर्ष)। इस हादसे के बाद बच्चों के भविष्य को लेकर परिवार गहरे सदमे में है।
बताया जा रहा है कि जिस नर्सिंग कॉलेज में यह दुर्घटना हुई, उसका संचालन एक महिला चिकित्सक द्वारा किया जाता है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

About Author