Jaunpur news ठंड और गलन से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
ठंड और गलन से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में ठंड और गलन का दौर जारी है। बुधवार की सुबह कोहरे की सघनता कम रही लेकिन ठंड और गलन वैसे ही बरकरार है।दोपहर बाद हल्की धूप हुई लेकिन धूप ठंड और गलन से कोई विशेष राहत नहीं दे सकी। ग्रामीण इलाकों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।यह विकास खंड मछलीशहर के बामी गांव का दृश्य है जहां बुधवार की रात इंसान के साथ बेजुबान भी अलाव का सहारा ले रहा है। नीलगायों और छुट्टा जानवरों से गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ठंड और गलन के बीच किसान टार्च और लाठी लेकर खुले आसमान के नीचे चक्कर काट रहे हैं।
