Jaunpur news धूप खिली तो मिली राहत, लेकिन गलन से बेहाल खेतासराय; कई वार्डों में अब भी नहीं जले अलाव
धूप खिली तो मिली राहत, लेकिन गलन से बेहाल खेतासराय; कई वार्डों में अब भी नहीं जले अलाव
जौनपुर खेतासराय।
बुधवार को मौसम साफ रहने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन गलन भरी ठंड का असर अब भी कायम है। सुबह से लेकर शाम करीब चार बजे तक धूप निकलने से लोगों ने कुछ देर खुले में बैठकर राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पिछले कई दिनों से लगातार गिरते तापमान के चलते कस्बे की जनजीवन प्रभावित हो रही है। सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने से लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं। खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर सर्दी का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है।
ठंड का असर स्थानीय बाजारों पर भी साफ नजर आ रहा है। आम दिनों की तुलना में बाजारों में भीड़ कम है और शाम ढलते ही दुकानदार जल्दी दुकानें बंद कर घर लौटने लगे हैं, जिससे व्यापारिक गतिविधियां सुस्त पड़ गई हैं।
नगर पंचायत की ओर से कुछ प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन कई वार्डों में अब तक अलाव नहीं जल पाए हैं। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। कस्बा निवासी राहुल, अमित, दुर्गेश बरनवाल और अनिल प्रजापति का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र के 13 वार्डों में अब तक अलाव की लकड़ी नहीं पहुंचाई गई, जिससे लोगों को ठंड से बचाव के लिए निजी इंतजाम करने पड़ रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों ने सभी वार्डों में शीघ्र अलाव की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है। वहीं इस संबंध में नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी अलका मौर्य ने बताया कि नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है और जिन स्थानों पर अलाव नहीं पहुंच पाया है, वहां जल्द ही व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाएगी।
