Jaunpur news युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी, खेत में पेड़ से लटका मिला शव
नेवढ़िया थाना क्षेत्र में युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी, खेत में पेड़ से लटका मिला शव
नेवढ़िया, जौनपुर।
जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीहद गांव में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में बबूल के पेड़ से एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक की पहचान काजीहद गांव निवासी 28 वर्षीय सोनू पाल पुत्र पंधारी पाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने खेत में पेड़ से लटका शव देखा, जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी।
परिजनों के अनुसार, एक दिन पहले ही सोनू का पड़ोस की एक महिला से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसके खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। परिजनों का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह मानसिक तनाव में था। आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाया।
वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बिना समुचित जांच के महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया। उनका कहना है कि यदि पुलिस निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई करती, तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
