January 24, 2026

Jaunpur news बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने जताई गंभीर चिंता

Share

बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने जताई गंभीर चिंता
जौनपुर।
बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित हमलों और उत्पीड़न को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से संबंधित अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए वहां रह रहे हिन्दू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई है।
संगठनों का कहना है कि बीते वर्ष बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा, उत्पीड़न और हत्याओं की कई घटनाएं सामने आई हैं। आरोप लगाया गया कि मंदिरों, घरों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने, आगजनी और लूटपाट की घटनाओं से भय का माहौल बना हुआ है। ज्ञापन में कुछ हालिया घटनाओं का उल्लेख करते हुए इसे गंभीर मानवाधिकार का मुद्दा बताया गया है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि मौजूदा हालात 1971 जैसे संकटपूर्ण दौर की याद दिलाते हैं और यदि समय रहते ठोस हस्तक्षेप नहीं हुआ तो स्थिति और बिगड़ सकती है। संगठनों ने दावा किया कि कट्टरपंथी तत्वों की गतिविधियों से न केवल बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की जान को खतरा है, बल्कि क्षेत्रीय शांति और भारत की सुरक्षा चिंताओं पर भी असर पड़ सकता है।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि वह बांग्लादेश सरकार, वहां के राष्ट्राध्यक्ष/प्रधानमंत्री तथा भारतीय दूतावास के माध्यम से आवश्यक कूटनीतिक प्रयास करे, ताकि हिन्दू अल्पसंख्यकों की जान-माल की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि स्थिति पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन देशव्यापी आंदोलन शुरू करने पर विचार कर सकते हैं।

About Author