शॉर्ट सर्किट के चलते एक घर में लगी आग बाइक समेत लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Share

जौनपुर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर गांव स्थित चौहान बस्ती में सोमवार की शाम चार बजे शॉर्ट सर्किट में आग लग जाने से एक घर में आग लग जाने से एक्टिवा गाड़ी समेत लाखों रुपए का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया
शिवपुर गांव के केसर चौहान के पक्के मकान के बगल मड़ई में रसोई घर बना हुआ था अचानक शाम चार बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से मकान के बगल स्थित मड़हे में आग लग गई। देखते ही देखते मड़हा धू धू कर जलने लगा। परिजनों ने रसोई घर में कर रखा गैस सिलेंडर किसी तरह आग की लपटों से बचाते हुए बाहर फेंक दिया जिससे रसोईघर के अंदर ब्लास्ट होने से बच सका।
आग की शोरगुल से आसपास के लोगों ने जुटकर बाल्टी से पानी फेंककर किसी तरह आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग तेजी के साथ जलता रहा। पड़ोसियों ने समरसेबल चलाकर पानी का तेज बौछार किया तब जाकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर 6 बजे काबू पाया जा सका। शॉर्ट सर्किट के आग से मड़हे में खड़ी 80 हजार का एक्टिवा बाइक जलकर राख हो गया।
अगलगी में केसर चौहान का रसोई घर में रखा चावल गेहूं बर्तन एवं बच्चों के कपड़े और बाइक समेत एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
इस संबंध में हल्का लेखपाल रामचंद्र बिंद को नुकसान के आकलन के लिए फोन किया गया लेकिन मौके पर नहीं पहुंचे।

About Author