January 15, 2026

Jaunpur news शीतलहर के चलते 23–24 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय बंद, स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य

Share


शीतलहर के चलते 23–24 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय बंद, स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य

जौनपुर। जिले में अत्यधिक ठंड और जारी शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय की अनुमति के क्रम में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके तहत दिनांक 23 दिसंबर एवं 24 दिसंबर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों के लिए विद्यालय बंद रहेंगे।
यह आदेश परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त तथा सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। हालांकि, यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी विद्यालयों के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी अपने-अपने विद्यालयों में निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे और विभागीय कार्य, SIR कार्य तथा अन्य शासकीय दायित्वों का निर्वहन सामान्य रूप से करेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

About Author