Jaunpur news ठंड और गलन के बीच गेहूं की पहली सिंचाई में जुटे हैं किसान
ठंड और गलन के बीच गेहूं की पहली सिंचाई में जुटे हैं किसान
मछलीशहर तहसील क्षेत्र के किसान भीषण ठंड और गलन का सामना करते हुए गेहूं की पहली सिंचाई में जुटे हुए हैं। गेहूं की बुआई में इस वर्ष एक विशेष बात यह देखने को मिली कि मोंथा चक्रवात के चलते गेहूं बुआई के लिए खेतों में पलेवा नहीं देना पड़ा जिस कारण से बारिश की नमी से ही एक ही झटके में गेहूं की समय से बुआई हो गई।इसी कारण ज्यादातर किसानों को गेहूं की पहली सिंचाई भी एक साथ ही करनी पड़ रही है।इस बीच सिंचाई के बाद जिन किसानों के खेत यूरिया छिड़काव के लिए तैयार हैं वे लोग साधन सहकारी समितियों तथा बाजार से यूरिया ला रहे हैं साथ- साथ ऐसे किसान जो खेतों की सिंचाई में जुटे हैं वे भी यूरिया एहतियातन अपने घर रख लेना चाह रहे हैं जिससे छिड़काव के समय यूरिया कमी का सामना न करना पड़े।उधर रविवार को भी ठंड और गलन का क्रम जारी रहा दोपहर बाद नाम मात्र के लिए बादलों के बीच सूर्यदेव की झलकी दस पांच मिनट के लिए मिल पाई।जिन खेतों की सिंचाई का काम किसान कर रहे हैं उन खेतों के आस -पास बगुलों का झुंड क्षुधा पूर्ति के लिए मंडराते दिख रहे हैं।
