Jaunpur news सनातन धर्म व गीता पर बौद्धिक संवाद, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति रहे मुख्य अतिथि
जौनपुर में सनातन धर्म व गीता पर बौद्धिक संवाद, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति रहे मुख्य अतिथि
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा श्री धर्मवीर प्रजापति ने जनपद जौनपुर में आयोजित सनातन धर्म पर आधारित बौद्धिक संवाद एवं श्रीमद्भगवद्गीता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। यह आयोजन जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का पहला आयोजन ग्राम अमारी में हुआ, जबकि दूसरा आयोजन बदलापुर क्षेत्र के घनश्यामपुर स्थित सामर्थ राजाराम दिव्यांग बालिका विद्यालय में विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित किया गया। दोनों आयोजनों का उद्देश्य सनातन संस्कृति के मूल्यों का प्रचार-प्रसार, नैतिक संस्कारों का विकास तथा समाजसेवा की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
इन आयोजनों में मुख्य अतिथि श्री धर्मवीर प्रजापति के साथ राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अवधेश सिंह, आर.पी. सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, विनय कुमार शाही, अजय सिंह, अशोक सिंह, अरुण कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अपने संबोधन में राज्यमंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि सनातन धर्म मानवता, सेवा और राष्ट्रहित का मार्ग दिखाता है। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशों को जीवन में अपनाने की अपील करते हुए कहा कि गीता कर्म, कर्तव्य और नैतिक मूल्यों का मार्गदर्शन करती है।
घनश्यामपुर स्थित दिव्यांग बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग छात्राओं को वस्त्र एवं पुस्तकें वितरित की गईं। विद्यालय प्रबंधक अजय सिंह ने सभी अतिथियों को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही, जिससे आयोजन सफल एवं प्रेरणादायी रहा।
