January 24, 2026

Jaunpur news नहर विभाग की लापरवाही से हो सकती है दुर्घटना

Share

इंद्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

नहर विभाग की लापरवाही से हो सकती है दुर्घटना

नहर के किनारे रेलिंग लगाने का कार्य भी पड़ा है अधूरा

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी विभागों पर लाख नकल कसे लेकिन जिले में तमाम ऐसे विभाग है जो आज भी अपने पुराने तरीके से चल रहे हैं।
इससे जहां सरकार की छवि आम जनता में प्रभावित हो रही है। वहीं इलाके के किसान व आम नागरिकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इसका ताजा मामला गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत सिंचाई विभाग की कार्य प्रणाली से देखने को मिल रहा है।
गौराबादशाहपुर कस्बे में नहर विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है। कस्बे से होकर गुजरने वाली शारदा सहायक खंड 36 नहर की दोनों पटरी पिच है। जो पुलिस चौकी से पिलखिनी की तरफ जाती है।
इस पर बने पुल को पिछले दिनों चौड़ीकरण का कार्य किया गया। इस दौरान नहर पटरी की पिच सड़क को पुलिया के पास दोनों तरफ काटकर नहर में मिला दिया गया। जिससे पुलिया के पास सड़क सकरी हो गयी। लोगों ने नहर विभाग से कटी सड़क को ठीक कराकर साइड में रेलिंग लगाने की मांग की लेकिन नहर विभाग ने अभी तक कुछ नहीं किया। जबकि कई महीना बीत गया। इसी नहर मार्ग से कई स्कूल और कालेज के वाहन आते जाते हैं। इसके साथ ही साइकिल और बाइक से भी आवागमन बराबर बना रहता है। ऐसे में हादसे का खतरा बराबर बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, हरेंद्र सिंह, बेचन मिश्र, राममिलन सिंह अन्य ने इस तरफ जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। व्यापारी नेताओं ने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दिया है कि एक सप्ताह में मामले का निस्तारण नहीं किया गया तो जिलाधिकारी से मिलकर शासन स्तर पर इसे उठाया जाएगा।

About Author