January 24, 2026

Jaunpur news किलर चाइनीज मांझे के खिलाफ यातायात पुलिस का मानवीय अभियान, बच्चों को दिलाया सुरक्षित पतंगबाजी का संकल्प जिसका वीडियो वारयल

Share

किलर चाइनीज मांझे के खिलाफ यातायात पुलिस का मानवीय अभियान, बच्चों को दिलाया सुरक्षित पतंगबाजी का संकल्प जिसका वीडियो वारयल

जौनपुर जनपद में प्रतिबंधित किलर चाइनीज मांझा लगातार लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। अब तक कई मासूम और राहगीर इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि प्रशासनिक सख्ती और पुलिस अभियानों के बावजूद चाइनीज मांझा आज भी बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा है, जिससे आए दिन हादसे सामने आ रहे हैं।
इन्हीं चिंताजनक घटनाओं को देखते हुए जौनपुर यातायात पुलिस ने अब जागरूकता की राह अपनाई है। यातायात पुलिस में तैनात दरोगा राजेश सिंह ने एक सराहनीय पहल करते हुए सीधे बच्चों से संवाद शुरू किया है। जहां-जहां छोटे बच्चे पतंग उड़ाते नजर आए, वहां पहुंचकर उन्होंने न केवल उन्हें चाइनीज मांझे के खतरों के बारे में बताया, बल्कि सरल भाषा में यह भी समझाया कि यह मांझा किस तरह लोगों की जान ले सकता है।
दरोगा राजेश सिंह ने बच्चों को बताया कि चाइनीज मांझा सिर्फ पतंगबाजी के लिए नहीं, बल्कि सड़क पर चल रहे राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और पक्षियों के लिए भी बेहद जानलेवा साबित हो रहा है। उन्होंने बच्चों से सुरक्षित सूती धागे का उपयोग करने की अपील की और कहा कि मनोरंजन के चक्कर में किसी की जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए।
इस जागरूकता अभियान का असर भी देखने को मिला। बच्चों ने यातायात पुलिस की बात को गंभीरता से सुना और चाइनीज मांझा का उपयोग न करने का संकल्प लिया। इस पूरे अभियान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी सराह रहे हैं।
यातायात पुलिस का यह प्रयास केवल कानून के पालन तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को संवेदनशील और जिम्मेदार बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह प्रशासन, पुलिस और आमजन मिलकर जागरूकता फैलाएं, तो जौनपुर को किलर चाइनीज मांझे से जल्द ही मुक्त किया जा सकता है

About Author