January 24, 2026

Jaunpur news शीतलहर के बीच डीएम ने रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Share


शीतलहर के बीच डीएम ने रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

जौनपुर।
लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने गुरुवार को रोडवेज परिसर में स्थापित अस्थायी रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां ठहरे जरूरतमंद और निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए तथा ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में मौजूद लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अलाव ताप रहे लोगों से भी बातचीत कर ठंड से बचाव के लिए किए गए इंतजामों पर फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था और नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शीतलहर के दौरान कोई भी जरूरतमंद, असहाय या निराश्रित व्यक्ति खुले में न रहे। इसके लिए नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी अलाव और अन्य आवश्यक सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि अत्यधिक ठंड में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। बाहर निकलते समय ऊनी कपड़े पहनें और सिर, चेहरा, हाथ व पैर को ढककर रखें। साथ ही शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About Author