January 24, 2026

Jaunpur news केमिस्ट्री व माइक्रोबायोलॉजी छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

Share

केमिस्ट्री व माइक्रोबायोलॉजी छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में अलिवस लाइफ साइंसेज़ लिमिटेड की ओर से केमिस्ट्री एवं माइक्रोबायोलॉजी विषय के विद्यार्थियों के लिए गुरुवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को उद्योग से जोड़ना और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना रहा।
प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कंपनी की ओर से अवधेश राय , प्रकाश चौधरी, सतीश मौर्य ने चयन प्रक्रिया कराई। कार्यक्रम की शुरुआत में कंपनी प्रतिनिधियों ने अलिवस लाइफ साइंसेज़ के बारे में विस्तृत प्रेज़ेंटेशन दिया, जिसमें कंपनी की कार्यप्रणाली, उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता मानकों तथा करियर संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया। अलिवस लाइफ साइंसेज़ लिमिटेड एक अग्रणी फार्मास्यूटिकल कंपनी है।
यह आयोजन सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार अन्य रहे। इस अवसर पर डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. दीप प्रकाश सिंह, दिव्यांशु संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

About Author