Jaunpur news डीएम की अध्यक्षता में जीएसटी समीक्षा बैठक, पंजीकरण बढ़ाने और राजस्व सुधार पर दिया गया जोर
डीएम की अध्यक्षता में जीएसटी समीक्षा बैठक, पंजीकरण बढ़ाने और राजस्व सुधार पर दिया गया जोर
जौनपुर।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जीएसटी से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जीएसटी राजस्व संग्रह, नए पंजीकरण, रिटर्न दाखिल करने की स्थिति समेत विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जीएसटी के दायरे में अधिक से अधिक व्यापारियों को लाया जाए, ताकि राजस्व संग्रह में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि कर चोरी रोकने के लिए प्रवर्तन कार्यवाहियों को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाया जाए।
बैठक में जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने अब तक की प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी को दी। इस पर जिलाधिकारी ने अपेक्षाकृत कमजोर प्रगति वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर विशेष जोर दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य सुरेंद्र कुमार कैथल, डिप्टी कमिश्नर अक्षयलाल सहित जीएसटी विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
