Jaunpur news गौराबादशाहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
गौराबादशाहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
जौनपुर।
गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध असलहा रखने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर 2025 को उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम ने बिथार ग्राम सभा मोड़ के पास घेराबंदी कर शुभम यादव पुत्र संजय यादव, निवासी भदेवरा, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर को दोपहर करीब 1:49 बजे गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना गौराबादशाहपुर में मुकदमा संख्या 289/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है तथा उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता,
हेड कांस्टेबल विधि चंद,
कांस्टेबल जतिन कुमार,
थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर।
