Jaunpur news किसी भी राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता खुलकर सामने नहीं आते हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है – समाजसेवी अतुल तिवारी
किसी भी राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता खुलकर सामने नहीं आते हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है – समाजसेवी अतुल तिवारी
आईएएस संतोष वर्मा एवं चंद्रशेखर आजाद के बयानों के खिलाफ जल्दी हो कड़ी कार्रवाई अन्यथा होगा विरोध प्रदर्शन – ABHSD प्रदेश संगठन मंत्री, अतुल तिवारी
जौनपुर।
आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों पर की गई आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी के खिलाफ तथा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद द्वारा उनके आपत्तिजनक टिप्पणी का समर्थन करने के विरोध में अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री एवं आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी, समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने एक वीडियो जारी कर अपने बयान में कहा कि अगर जल्द से जल्द आईएएस संतोष वर्मा को बर्खास्त नहीं किया जाता है तथा चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो उनका राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय हिन्दू सेवा दल विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन करेगा।
समाजसेवी अतुल तिवारी ने सत्ता पक्ष एवं विपक्ष व सभी राजनैतिक पार्टियों के साथ–साथ अपने आप पार्टी पर भी सवाल खड़े किए कि आखिर क्यों जब किसी दूसरे जाति, धर्म या समाज की बात होती है तो तत्काल उस पर सभी पार्टी के बड़े नेता अपनी–अपनी प्रतिक्रिया देते हैं और जरूरत के अनुसार पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जाता है लेकिन जब बात सवर्णों की या ब्राह्मण समाज की आती है तो किसी भी राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता खुलकर सामने नहीं आते हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है।
