Jaunpur news ऋषि यादव को पुलिस ने किया नजरबन्द
ऋषि यादव को पुलिस ने किया नजरबन्द
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
समाजवादी कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि यादव को बीती रात जफराबाद पुलिस ने नजरबन्द कर दिया। इसकी जानकारी होने पर कुटिया विचारधारा से जुड़े लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया लेकिन ऋषि यादव ने मौखिक एवं दूरभाष के माध्यम से सभी से पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील किया।
इस बाबत पूछे जाने पर जफराबाद थाने से आयी पुलिस टीम ने बताया कि 11 दिसम्बर दिन गुरूवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद आगमन है। इसी के मद्देनजर समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव एडवोकेट जो समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, को नजरबन्द किया गया है।
