बीबीए, बीसीए की परीक्षाएं 18 अप्रैल से

Share

पुर्वांचल विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में बीबीए और बीसीए की सेमेस्टर परीक्षाएं 18 अप्रैल से शुरू होंगी। डेटशीट के मुताबिक बीबीए की पहले, तीसरे, पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 अप्रैल से 9 मई तक चलेंगी। वही बीसीए की पहले,तीसरे, पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेंगी।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय संबद्ध कॉलेज में बीबीए और बीसीए की सेमेस्टर परीक्षाएं की तिथि घोषित हो गई है। डेटशीट के अनुसार बीबीए की पहले,तीसरे,पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 18 अप्रैल से 9 मई तक चलेगी साथ ही बीसीए के पहले,तीसरे,पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेंगी। पेपर के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। बीबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 अप्रैल को बिजनेस इकोनॉमिक्स, 21 अप्रैल को बेसिक अकाउंटिंग,25 अप्रैल को बिजनेस स्टेटिक्स,28 अप्रैल को प्रिंसिपल मैनेजमेंट,2 मई को बिजनेस एथिक्स,6 मई को कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीबीए थर्ड सेमेस्टर की तिथि 19 अप्रैल को मैनेजमेंट एंड कॉस्ट अकाउंटिंग, 22 अप्रैल को बिजनेस ला, 26 अप्रैल को बिजनेस एनवायरमेंट, 29 अप्रैल को बिजनेस पॉलिसी एंड स्ट्रेटजी, 4 मई को बिजनेस कम्युनिकेशन, 7 मई को इंफॉर्मेशन एंड मैनेजमेंट, बीबीए पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 अप्रैल इनकम टैक्स, 23 अप्रैल को प्रोडक्शन मैनेजमेंट, 27 अप्रैल को इंटरपैनलशीप एंड स्मॉल बिजनेस मैनेजमेंट, 30 अप्रैल को सेल्स मैनेजमेंट, 5 मई को इंडस्ट्रियल ला, 9 मई को कंपनी अकाउंट की परीक्षाएं होंगी।

बीसीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 अप्रैल को पीसी सॉफ्टवेयर, 21 अप्रैल को कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन, 25 अप्रैल को प्रोग्रामिंग प्रिंसिपल एंड लैंग्वेज, 28 अप्रैल को फंडामेंटल ऑफ इट, बीसीए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 अप्रैल को कम्प्यूटर बेस्ड न्यूमेरिकल एंड स्टेटिकल टेक्निक, 22 अप्रैल को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, 26 अप्रैल को प्रिंसिपल ऑफ ऑपरेटिंग सिस्टम 29 अप्रैल को जावा प्रोग्रामिंग, बीसीए पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 अप्रैल को वेब डिजाइनिंग, 23 अप्रैल को डाटा माइनिंग, 27 अप्रैल को नेट फ्रेमिंग की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि परीक्षा का कार्यक्रम पूर्वांचल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। तथा परीक्षा निर्धारित परीक्षा तिथि पर होगी।

About Author