Jaunpur news सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुई सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुई सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता
जफराबाद।क्षेत्र के उमानाथ स्कूल महरुपुर में सात दिवसीय नवरंग कल्चर एक्टिविटी व खेलकूद का कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हुआ।
ऊक्त स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में लोवर केजी से इंटर के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।इनमें से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के बच्चों को प्रबन्धक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया।इसके पूर्व स्कूल के छात्राओं सौम्या ग्रुप,ध्रुवी एवम वत्सला ग्रुप,अदिति ग्रुप,इशिका ग्रुप,स्नेहा ग्रुप,आस्था ग्रुप ने आज के बदलते माहौल को लेकर विभिन्न नाटक प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को जागरूक किया।ऊनी प्रस्तुति से मौजूद लोगों की तालियां बटोरी।
प्रबन्धक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद बच्चों के अंदर स्फूर्ति, मजबूती के अलावा एक स्वच्छ प्रतिस्पर्धा को जन्म देती है।बच्चो को मानसिक मजबूती भी मिलती है।इसके साथ ही आज के दौर में सामाजिक कुरीतियों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत कर बच्चियों ने अच्छा संदेश दिया।कार्यक्रम को प्रधानाचार्य डॉ ब्रूनो डी नाजरेथ,उप प्रधानाचार्य कृष्णा यादव,सुश्रीअनुमेहा,सूर्यकांत त्रिपाठी, वेदप्रकाश, राकेश सिंह,एस एस मिश्र,आरपी पाठक,निखिल मिश्र आदि ने अहम योगदान दिया।
अंत मे प्रधानचार्य श्री नाजरेथ ने सात दिन चले खेलकूद व नवरंग कल्चर एक्टिविटी में योगदान देने वाले सहयोगियों व उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

