January 25, 2026

Jaunpur news तालाब में फिसलकर डूबे युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

Share

तालाब में फिसलकर डूबे युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के मछलीगांव के नेवादा मुरीदपुर गांव में देर रात एक दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई। तालाब में मछलियों को चारा डालते समय अचानक पैर फिसलने से युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृत युवक की पहचान चंदापुर निवासी अमन सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह के रूप में हुई है। अमन गांव स्थित कुमुद चंद पाठक के तालाब पर मछली पालन और देखरेख का कार्य करता था। शुक्रवार सुबह रोज की तरह वह तालाब पर चारा डालने पहुँचा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में समा गया।

आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन सफल न हो सके। सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अमन को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अमन के भाई अर्पित सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीओ विवेक सिंह ने बताया कि पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About Author