January 25, 2026

Jaunpur news लेखपाल का रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल

Share

लेखपाल का रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल

बरसठी ब्लॉक क्षेत्र में खुले आम चल रहा है रिश्वत का खेल

जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार रोकने
के लिए लाख कदम उठाए लेकिन मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत राजस्व विभाग के कई ऐसे कर्मचारी हैं जो बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते।
बरसठी विकासखंड अंतर्गत ऐसे ही एक लेखपाल द्वारा गरीब किसानों से खुलेआम पैसा वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तहसील प्रशासन में जबरदस्त हड़कंप मच गया है।
हालांकि अपना यह अखबार इस वीडियो की पुस्ट नहीं करता लेकिन भ्रष्टाचार का यह खेल पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
इससे जहां प्रदेश सरकार की छवि प्रभावित हो रही है। वहीं मड़ियाहूं तहसील में बैठे उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं।
यह वीडियो विकास खण्ड बरसठी अन्तर्गत ग्राम सभा कूसा में तैनात हल्का लेखपाल संजीव कुमार का बताया जा रहा है।
इस लेखपाल द्वारा गरीब किसानों विजय पांडेय व कुछ अन्य लोगों उनके घर जाकर उनका काम करने के बदले में उनसे खुलेआम 500 एक हजार रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। जो पैसा नहीं देता उसे सरेआम डांट कर काम न करने की धमकी भी दी जा रही है । लेखपाल की इस कारस्तानी से पूरे ग्रामवासियो में रोष है।

About Author