January 25, 2026

Jaunpur news ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध तेज: संसाधनों की कमी व लंबित मांगों को लेकर ग्राम सचिवों का सत्याग्रह

Share

ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध तेज: संसाधनों की कमी व लंबित मांगों को लेकर ग्राम सचिवों का सत्याग्रह

जौनपुर।
प्रदेश-भर में ग्राम सचिवों की समस्याओं को लेकर शुरू किए गए प्रदेशव्यापी सत्याग्रह अभियान के तहत जौनपुर के सभी विकासखंडों में पंचायत सचिवों ने धरना देकर आवाज बुलंद की। विकासखंड सिरकोनी में आयोजित सत्याग्रह में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय सचिवों ने भाग लिया और ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं पर आपत्ति जताई।

कार्यक्रम में शामिल होते हुए उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह ने कहा कि ग्राम सचिव ग्रामीण विकास व्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन संसाधनों की भारी कमी के बीच लगातार नए दबाव थोपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर रिकार्ड संधारण और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की निगरानी तक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सचिवों पर है, फिर भी उनकी सेवा शर्तें, पदोन्नति नियम, वेतनमान और सुरक्षा व्यवस्था अब तक स्पष्ट नहीं हैं।

डॉ. सिंह ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को ग्रामीण हालात के विपरीत बताते हुए कहा कि बिना संसाधन उपलब्ध कराए सचिवों पर अव्यवहारिक दबाव बनाना उनके कार्य पर संदेह का संदेश देता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन के अगले चरण और अधिक तेज किए जाएंगे।

विकासखंड सिरकोनी में सचिवों का सत्याग्रह ज्ञापन बीडीओ नीरज जायसवाल के माध्यम से शासन को भेजा गया। आंदोलन में नागेंद्र सिंह, श्याम बहादुर यादव, राजेश चौधरी, सरिता मौर्य, ममता प्रजापति, अजय कुमार, रामाश्रय मौर्य, रत्नेश कुमार, नीरज श्रीवास्तव, अंकेश सरोज, साजिद अंसारी, अभिषेक यादव, दीप नारायण, आरती मौर्य सहित कई सचिवों ने सक्रिय सहभागिता की।

About Author