Jaunpur news अन्तरजनपदीय बाइक चोरी गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिलें बरामद
गौराबादशाहपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी अन्तरजनपदीय बाइक चोरी गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिलें बरामद
जौनपुर।
जौनपुर पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गौराबादशाहपुर इलाके से अन्तरजनपदीय चोरी गिरोह के 8 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे व निशानदेही पर 10 चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं, जिनके नंबर प्लेट बदले गए थे।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर (IPS) आयुष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। बीती देर रात कुरेथु तिराहा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंग के सदस्यों को धर दबोचा।
मामला ऐसे खुला
4 दिसंबर 2025 को नैपुरा निवासी प्रिंस पांडेय की स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी हुई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई और जांच के दौरान बाइक चोरी गिरोह का बड़ा नेटवर्क सामने आया।
क्या-क्या बरामद हुआ
गैंग के कब्जे से 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनमें यूपी, राजस्थान और अन्य राज्यों के नंबर शामिल हैं। सभी वाहनों के नंबर प्लेट बदल दिए गए थे ताकि पहचान छिपाई जा सके।
गिरफ्तार अभियुक्त
- शिवम यादव उर्फ बड्डू – जफराबाद
- सोनू यादव – गौराबादशाहपुर
- सिकंदर यादव – गौराबादशाहपुर
- शशिकांत यादव – केराकत
- रतन सागर उर्फ छोटू – केराकत
- हेमंत यादव – गौराबादशाहपुर
- सत्यम पाल – गौराबादशाहपुर
- अभिषेक यादव – गौराबादशाहपुर
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे मिलकर जौनपुर व अन्य जिलों से बाइक चोरी कर नंबर बदलकर बेचते थे और रुपये आपस में बांटते थे।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, स्वाट प्रभारी रामाश्रय राय, व0उ0नि0 मंशा राम गुप्ता, उ0नि0 रविप्रकाश, उ0नि0 प्रदीप सिंह सहित स्वाट और थाने की संयुक्त टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
