Jaunpur news एसआईआर कार्य के दौरान बीएलओ के पति की हार्ट अटैक से मौत, सरकार पर भड़के विधायक पंकज पटेल
एसआईआर कार्य के दौरान बीएलओ के पति की हार्ट अटैक से मौत, सरकार पर भड़के विधायक पंकज पटेल
जौनपुर मुंगराबादशाहपुर। नगर के कमालपुर में एसआईआर कार्य में सहयोग कर रहे बीएलओ लक्ष्मी सरोज के पति चंद्र प्रकाश सरोज (45 वर्ष) की सोमवार देर शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चंद्र प्रकाश सरोज अपनी पत्नी के साथ एसआईआर फॉर्म भरवाने में सहयोग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक चंद्र प्रकाश सरोज एक निजी विद्यालय में अध्यापक थे। परिवार में उनकी पत्नी के साथ दो पुत्र — हर्ष (20 वर्ष) और नितिन (10 वर्ष) हैं। इस अचानक हुए हादसे से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही मुंगराबादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल मौके पर पहुँचे। उन्होंने सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में लगे बीएलओ अत्यधिक मानसिक और शारीरिक दबाव में काम कर रहे हैं, जिससे ऐसी दुखद घटनाएँ हो रही हैं। उन्होंने सरकार से कार्य प्रणाली की समीक्षा करने और बीएलओ के कार्यभार को कम करने की मांग की।
