January 25, 2026

Jaunpur news विद्युत बिल सुधार के लिए उमड़ी भारी भीड़

Share

विद्युत बिल सुधार के लिए उमड़ी भारी भीड़

मछलीशहर,जौनपुर।
नगर के पावर हाउस पर एक्सईएन राजन कुमार के नेतृत्व में लगाए गए बिजली बिल राहत शिविर में सोमवार को उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही उपभोक्ता बिल की गड़बड़ियों को ठीक कराने, बकाया में छूट पाने के लिए आये थे।
शिविर में आए कई उपभोक्ताओं ने बताया कि लंबे समय से बिलों में त्रुटि बनी हुई थी, जिसे सुधारने के लिए उन्हें कई बार चक्कर लगाना पड़ता था। राहत योजना के तहत लगाए गए इस कैंप से उन्हें बड़ी सुविधा मिली है। बिजली विभाग ने मौके पर ही फीडरवार बिल जांच, सुधार, बकाया की अद्यतन जानकारी और छूट के तहत जमा करने की प्रक्रिया पूरी की।
कैंप का निरीक्षण करते हुए अधीक्षण अभियंता रामदास ने बताया कि राहत योजना उपभोक्ताओं के हित में एक बड़ा कदम है। जिसके माध्यम से लोग अपने पुराने बकाया पर छूट प्राप्त कर सकते हैं। कनेक्शन विच्छेदन की स्थिति से बच सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय रहते योजना का लाभ उठाकर अपने बिलों को नियमित करें। एसडीओ आदित्य मार्कंडेय ने बताया कि मछलीशहर ही नहीं, बल्कि मीरगंज, सरायबीका, बरईपार और अगहुआ में भी ऐसे कैंप लगाए गए हैं ।
इस मौके पर अमित यादव, अवधेश, अमरेश, भारत यादव अन्य उपस्थित रहे।

About Author