January 25, 2026

Jaunpur news अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ हरेंद्र देव सिंह किए गए सम्मानित

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ हरेंद्र देव सिंह किए गए सम्मानित

25 वर्षों से किये जा रहे हाइपरटेंशन ऐडवोकेसी अवार्ड से हुए सम्मानित

जौनपुर। जिले के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह को एक बार फिर राजधानी लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। डॉक्टर सिंह को यह सम्मान प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित होटल में इंडियन सोसायटी आफ हाइपरटेंशन के तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में चाइना, इंडोनेशिया, जापान, फिलीपींस, जर्मनी, वियतनाम, न्यूयॉर्क, न्यूरलीन, एमस्टरडम सहित देश विदेश के तमाम शोधकर्ताओं एवं डॉक्टर्स के उपस्थिति में डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह को उनके द्वारा विगत 25 वर्षों से किये जा रहे हाइपरटेंशन के प्रति जन जागरूकता एवं उनके द्वारा इस क्षेत्र में अनवरत किये जा रहे प्रयासों के कारण हाइपरटेंशन ऐडवोकेसी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व के विभिन्न देशों के शोधकर्ताओं एवं प्रतिष्ठित डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया और हाइपरटेंशन पर किए गए अपने शोध पर चर्चा किया।
ज्ञात हो कि डॉ.सिंह अनवरत 25 सालों से हाइपरटेंशन के क्षेत्र में बीमारी के प्रति जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, अभियानों ,स्कीनिंग प्रोग्रामों  के माध्यम से पूर्वांचल के आम जनमानस को इस जीवन शैली की बीमारी से बचाव के प्रति सतर्क एवं जागरूक कर रहे हैं। उनके इन कार्यों को पहले भी देश-विदेश के विभिन्न फोरमो पर सम्मान मिल चुका है, लेकिन यह हाइपरटेंशन ऐडवोकेसी अवार्ड अपने आप में बहुत ही प्रतिष्ठित माना जाता है।
डॉ.सिंह के द्वारा किए गए जागरूकता कार्यक्रमों को सम्मेलन में उपस्थित सभी वक्ताओं ने प्रशंसा किया।
डॉ. हरेंद्र देव सिंह को यह प्रतिष्ठित सम्मान डॉ. नील वाल्टर, प्रेसिडेंट यूरोपियन सोसाइटी ऑफ़ कार्डियोलॉजी, एशिया पेस्स्फिक, प्रोफेसर डॉ जिमी टीओ, प्रोफ़ेसर डॉ. नरसिंह वर्मा, फाउंडर ऑफ़ इंडियन सोसाइटी ऑफ़ हाइपरटेंशन, डॉ. वसंत कुमार एवं आर एम एल मेडिकल इंस्टिट्यूट के निदेशक के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।

About Author