January 25, 2026

Jaunpur news खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में अर्वित पाल ने पाया पहला स्थान

Share


खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में अर्वित पाल ने पाया पहला स्थान

जफराबाद। क्षेत्र के उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल, महरुपुर में शुक्रवार से पाँच दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 2025-26 का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कक्षा एक एवं दो के बच्चों की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कक्षा दो के बच्चों की 50 मीटर दौड़ में अर्वित पाल ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि मोहम्मद फरीद दूसरे स्थान पर रहे।
लड़कियों की 50 मीटर रेस में सुरभि सिंह प्रथम और सुष्मिता सिद्धार्थ द्वितीय स्थान पर रहीं।

कक्षा दो के छात्रों की बैलून रेस में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दमदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा स्पून रेस, रिंग रेस, जंप रेस जैसी अन्य प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि खेलकूद से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक स्फूर्ति का विकास होता है। उन्होंने सभी बच्चों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आगे भी इसी तरह बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।


About Author