Jaunpur news कलेक्ट्रेट सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजरों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
कलेक्ट्रेट सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजरों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शहरी क्षेत्र के कम प्रगति वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों के कम वितरण के कारणों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कुछ बीएलओ ने अवगत कराया कि कई मतदाताओं के सही पते उपलब्ध न होने से गणना प्रपत्रों का वितरण करने में कठिनाइयाँ आ रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि वे अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद के माध्यम से ऐसे मतदाताओं के पते सत्यापित कर आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराएँ।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी बीएलओ गणना प्रपत्र वितरण एवं मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही न बरते। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करें।
उन्होंने सुपरवाइजरों को भी निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ की निगरानी कर कार्य प्रगति की नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराएँ।
बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, सुपरवाइजर एवं संबंधित बीएलओ मौजूद रहे।
