January 24, 2026

Jaunpur news आयुष्मान कार्ड संतृप्ति, टीकाकरण और परिवार नियोजन की प्रगति की समीक्षा—सीडीओ ध्रुव खाड़िया ने दिए सख्त निर्देश

Share


आयुष्मान कार्ड संतृप्ति, टीकाकरण और परिवार नियोजन की प्रगति की समीक्षा—सीडीओ ध्रुव खाड़िया ने दिए सख्त निर्देश


जौनपुर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से जुड़े प्रमुख कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान सीडीओ ने सभी एमओआईसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद के शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड से 100% संतृप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाली योजना है, इसलिए किसी भी पात्र परिवार को इससे वंचित न रहने दिया जाए।

टीकाकरण की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य टीमों को फील्ड पर सक्रिय रहते हुए प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिला का टीकाकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए।

परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा में उन्होंने बताया कि कुछ विकास खंडों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति संतोषजनक नहीं है। सीडीओ ने इन ब्लॉकों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अभियान को तेज करने और निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्यों की नियमित समीक्षा करने और जमीनी स्तर पर बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

About Author