Jaunpur news सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी को मिली इंटर की मान्यता
सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी को मिली इंटर की मान्यता
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
गौराबादशाहपुर कस्बा के नयनसंड स्थित सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी में सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से कक्षा बारहवीं की मान्यता मिलने से विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। विद्यालय की संस्थापिका पूर्व एमएलसी प्रभावती पाल, डायरेक्टर सुभाष पाल ने कहा कि इंटर की मान्यता प्राप्त होने से इलाके के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। अब बच्चों को एक ही छत के नीचे 12 वीं तक की शिक्षा मिल सकेगी। विद्यालय के प्रबंधक रोहित प्रताप पाल, प्रधानाचार्य राजरीत पाल, शिक्षक विकास पाल, अर्चना पाल, अलाउद्दीन, जरीना खातून, इरशाद अहमद, जनार्दन पाल आदि ने मान्यता मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।
