मैरिज हॉल के व्यापारी का हत्या का हुआ खुलासा एक महिला सहित चार गिरफ्तार

Share


थाना केराकत जनपद जौनपुर
थाना केराकत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-99/22 धारा-302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात का सफल अनावरण मुकदमा पंजीकृत होने के 14 घंटे में करते हुये घटना कारित करनेवाले चार अभियुक्तों को मय आलाकत्ल, घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया-
दिनांक 20 मार्च 2021 को प्रातः 08 बजे थाना केराकत पर सूचना प्राप्त हुई की थाना गद्दी क्षेत्र में सोहनी पौनी मार्ग पर महेन्द्र प्रताप के खेत में एक पुरूष का शव पडा है। मौके पर क्षेत्राधिकारी केराकत, प्रभारी निरीक्षक ,फील्ड यूनिट के द्वारा तत्काल पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर पहचान करने की काफी कोशिक की गयी इसके क्रम में पडोसी जनपद वाराणसी ,गाजीपुर तथा आजमगढ व जनपद के समस्त थानों को इसकी सूचना दी गयी । शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु सदर मर्चरी रवाना कर दिया गया । दिनांक 21 मार्च 2022 को उक्त मृतक की पहचान बृजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू पुत्र चन्द्रमोहन नि0 17/135 पहडिया थाना जैतपुरा वाराणसी के रूप में हुई । मृतक के भाई कमलेश कुमार के द्वारा थाना केराकत पर लिखित तहरीर दी गयी जिस पर तत्काल मु0अ0स0 99/22 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया । मृतक के परिजन शव को लेने सदर मर्चरी रवाना हो गये । दोपहर मे 02 बजे यह सूचना प्राप्त हुई की वाराणसी में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों द्वारा मृतक के घर के पास काफी संख्या में उपस्थित होकर उक्त व्यापारी की नृशंस हत्या के विरोध में काफी रोश उत्तपन्न किया जा रहा था । उक्त सूचना के आलोक में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र के आदेश पर क्षेत्राधिकारी केराकत श्री शुभम तोदी व क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मृतक के शव को साथ लेकर वाराणसी पहुंचे जहां व्यापार मण्ड़ल के प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द घटना का अनावरण करने का वचन देकर माहौल को शांत कराया गया । मुकदमा पंजीकृत होने के 14 घंटे के अन्दर जौनपुर पुलिस की टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले सभी अभियुक्तों को प्रयुक्त आला कत्ल मय घटना में प्रयुक्त मृतक का वाहन वैगनार व अभियुक्तगण द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद करके अभियुक्त गणों का चालान मा0 न्यायालय जौनपुर किया गया । उक्त घटना के त्तवरित खुलासे पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा सम्पूर्ण टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी है। व पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा 20 हजार रू के इनाम की घोषणा की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.मनीष पाल उर्फ रितिक पुत्र लल्लन पाल निवासी रमरेपुर (पहड़िया) थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।

  1. दीपक चौहान उर्फ दीपू पुत्र राजकुमार चौहान निवासी श्रीनगर कालोनी रमरेपुर (पहड़िया) थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।
    3.नितिन पाल उर्फ संतोष पाल पुत्र जिऊत पाल R/O देवलपुर (खुटहना) थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।
    4.सरोजा पाल पत्नी नितिन पाल उर्फ संतोष पाल निवासी देवलपुर (खुटहना) थाना चौबेपुर वाराणसी।
    आपराधिक इतिहास-
    मु0अ0सं0-99/22 धारा-302/201/34 भा0द0वि0 थाना केराकत जनपद जौनपुर।
    बरामदगी का विवरण-
    1.04 मोबाइल व 860 रूपये नगद
    2.एक लोहे का राड (आलाकत्ल)
    3.एक जली वैगनार कार नं0 UP65 CD 6667
    4.एक स्कूटी नं0 UP65 CL 8214
    गिरफ्तारी करने वाली टीम-
    1.श्री लक्ष्मण पर्वत प्रभारी निरीक्षक थाना केराकत जनपद जौनपुर।
    2.उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना केराकत जौनपुर।
    3.उ0नि0 आदेश कुमार त्यागी प्रभारी स्वाट टीम जौनपुर।
    4.उ0नि0 रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांश टीम जौनपुर।
    5.हे0का0 जयचंद सिंह, हे0का0 संतोष गिरी, हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 लल्लन सिंह थाना केराकत जौनपुर।
    6.हे0का0 संदीप कुमार सिंह, हे0का0 विक्रम सिंह रघुवंशी, हे0का0 गोविन्द तिवारी, का0 अजय कुमार, का0 भानु प्रताप सिंह।
    7.का0 बसंत यादव, का0 आलोक कुमार सिंह, का0 अमित कुमार सिंह सर्विलांश टीम जौनपुर।

About Author