Jaunpur news अर्टिका वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती और पुत्र गंभीर रूप से घायल, यदुनाथ को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर
अर्टिका वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती और पुत्र गंभीर रूप से घायल, यदुनाथ को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब आसवनिया, थाना बरदा (आजमगढ़) निवासी यदुनाथ यादव (55 वर्ष) अपनी पत्नी निर्मला (50 वर्ष) और 12 वर्षीय पुत्र धनंजय के साथ बाइक से जौनपुर किसी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।
जैसे ही तीनों केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक पेट्रोल पंप के पास पहुँचे, अचानक एक अर्टिका वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने यदुनाथ यादव की हालत को नाज़ुक बताया, जिसके बाद उन्हें बेहतर उपचार हेतु बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि अर्टिका का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
