Jaunpur news सात वर्षीय मोहम्मद हम्माद ने मात्र एक वर्ष में कुरान मुकम्मल कर बढ़ाया परिवार और मदरसे का गौरव
सात वर्षीय मोहम्मद हम्माद ने मात्र एक वर्ष में कुरान मुकम्मल कर बढ़ाया परिवार और मदरसे का गौरव
जौनपुर। मियाँपुर स्थित सामाजिक संस्था मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसे के छात्र मोहम्मद हम्माद (7 वर्ष) ने मात्र एक साल में कुरान मुकम्मल कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि से न केवल मदरसे का नाम रोशन हुआ है बल्कि परिवार और समुदाय में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।
हम्माद की सफलता की खुशी में उनके पिता मोहम्मद इरशाद ने मदरसे के बच्चों में मिठाइयाँ बाँटी और हम्माद के उस्ताद मौलाना शाफे का सम्मान कर आभार व्यक्त किया। मदरसा कमेटी की ओर से बख्तियार आलम ने हम्माद को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया और कहा कि एक वर्ष में कुरान मुकम्मल करना अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक उपलब्धि है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हम्माद इसी प्रकार मेहनत करते रहे तो जिला और समाज का नाम अवश्य रोशन करेगा।
इस अवसर पर हम्माद के दादा सरफुद्दीन, शाहिद अख्तर, बख्तियार आलम, मौलाना शाफे सहित मदरसे के अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
