Jaunpur news यातायात माह में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 621 वाहन चालान, 45 ड्राइवरों को दिया गया जागरूकता संदेश
यातायात माह में जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 621 वाहन चालान, 45 ड्राइवरों को दिया गया जागरूकता संदेश
जौनपुर
आज पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में यातायात माह—नवंबर 2025 के तहत मुरादगंज, जौनपुर शहर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी यातायात श्री सुशील कुमार मिश्र तथा टीडी कॉलेज चौकी इंचार्ज श्री अरविंद यादव के नेतृत्व में ई-रिक्शा, टेंपो और स्टैंड के कुल 45 ड्राइवरों को नुक्कड़ सभा के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया।
लाउडस्पीकर के माध्यम से हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, हाई स्पीड, तीन सवारी न बैठाने, वाहनों पर काली फिल्म न लगाने और यातायात नियमों के अनुपालन पर विशेष जानकारी दी गई। काली फिल्म लगे वाहनों की मौके पर जांच करते हुए कई वाहनों से काली फिल्म उतरवाई भी गई।
इसके साथ ही पूरे जनपद में व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 621 वाहन चालकों का चालान किया गया।
यातायात माह के अंतर्गत 22.11.2025 को की गई प्रवर्तन कार्यवाही
- कुल चालान संख्या: 621
- बिना हेलमेट वाहन चलाना: 473
- बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना: 6
- तीन सवारी चलाना: 31
- यातायात नियमों का सामान्य उल्लंघन: 10
- मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना: 5
- खराब/क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट का प्रयोग: 17
- वाहन में काली फिल्म का प्रयोग: 3
- बिना डीएल वाहन चलाना: 4
- नो पार्किंग उल्लंघन: 45
- अन्य धाराओं में चालान: 27

