Jaunpur news देश का भविष्य हैं आज की बेटियां, डॉ बीएल
देश का भविष्य हैं आज की बेटियां, डॉ बीएल
छात्राओं ने स्टाल लगाकर समाज को किया जागरूक
मछलीशहर,जौनपुर।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोधूपुर में शुक्रवार को कैरियर मेले का भव्य आयोजन किया गया।
मेले में छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर जागरूकता प्रदर्शनी लगाकर समाज को जागरूक किया।
प्रदर्शनी में छात्राओं ने अपने अंदर छुपी प्रतिभा को दिखाया और समाज को यह संदेश दिया कि बदलते दौर में हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
इस मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बी. एल. यादव ने करते हुए कहा कि बेटियां देश की भविष्य है । विश्व स्तर पर बेटियों ने अपने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने मेले में मौजूद छात्राओं को कैरियर निर्माण संबंधी विस्तृत जानकारी दी। कहा कि इंटरमीडिएट के बाद छात्राएं नर्सिंग आदि कोर्स करके अपने भविष्य को सुरक्षित और उज्ज्वल बना सकती हैं। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को चाइनीज फूड से परहेज करने को कहा। साथ ही अन्य स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारियां भी दिया।
विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक रविशंकर विश्वकर्मा ने छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने और सदैव जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर बड़ौदा यूपी बैंक के प्रबंधक संतोष सिंह, प्रधानाध्यापिका रेखा मौर्या और विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू देवी ने भी छात्राओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम में नोडल अध्यापिका नीतू सिंह, मुसर्रत, रेनू मौर्या, विनीत चन्द्रा, ममता मौर्या, बबिता कुमारी, सीमा, प्रियंका सिंह, पूनम यादव, आरती देवी, राजेश यादव, विशाल गुप्ता, रामसागर सहित विद्यालय की सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

