November 20, 2025

Jaunpur news सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बदलापुर में जन एकता पद यात्रा आज, कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील

Share


सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बदलापुर में जन एकता पद यात्रा आज, कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील

बदलापुर, जौनपुर।
भारत रत्न, पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा लौह पुरुष सरदार Vallabhbhai Patel की 150वीं जयंती के अवसर पर “एक भारत–आत्मनिर्भर भारत” के तहत विधानसभा 364 बदलापुर में 21 नवम्बर 2025 को जन एकता पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह पद यात्रा गांधीनगर बाजार से विकास खंड महराजगंज तक निकाली जाएगी।

कार्यक्रम में मोटरसाइकिल से शामिल होने आ रहे कार्यकर्ताओं व जनमानस से अपील की गई है कि वे सुबह 8 बजे तक अपनी मोटरसाइकिल एबीएस स्कूल, संवसा (पुलिस चौकी के बगल) स्थित विद्यालय परिसर में खड़ी करें। वहां से सभी को बस के माध्यम से गांधीनगर पहुँचाया जाएगा।

इसके बाद सभी प्रतिभागी गांधीनगर से प्रारंभ होकर विकास खंड महराजगंज तक पद यात्रा में शामिल होंगे।

About Author