November 20, 2025

Jaunpur news गोमती नदी किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने शुरू की शिनाख्त की प्रक्रिया

Share


गोमती नदी किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने शुरू की शिनाख्त की प्रक्रिया

जौनपुर।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया रामघाट में बुधवार सुबह गोमती नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

सुबह लगभग 8 बजे स्थानीय लोगों ने नदी किनारे शव देख कर पुलिस को सूचना दी। चौकी इंचार्ज चौकियां, उपनिरीक्षक कृष्णा नंद यादव तत्काल मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही की।

थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि शव एक पुरुष का है, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष प्रतीत हो रही है। मृतक के पैंट की जेब से एक पर्ची बरामद हुई है, लेकिन उस पर लिखा स्पष्ट नहीं है।

पुलिस ने शव को मर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है और सोशल मीडिया समेत सभी माध्यमों से शिनाख्त की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं।

About Author