Jaunpur news सांड को बचाने के चक्कर में बोलेरो पलटी, पांच लोग घायल
सांड को बचाने के चक्कर में बोलेरो पलटी, पांच लोग घायल
कभी अपनी दुर्दशा के लिए सुर्खियों में रहने वाली मछलीशहर-जंघई सड़क हाइवे बनने के बाद अब भी सुर्खियों में बनी रहती है बस कारण बदल गया है।इस सड़क पर इस समय सबसे आम है वाहनों और आवारा गो वंशों में होने वाली टक्कर जिसमें कभी आदमी तो कभी छुट्टा गो वंश मर रहे हैं। ताज़ा मामला मंगलवार शाम का है जब गोधना पेट्रोल टंकी से थोडी दूर पर एक बोलेरो की टक्कर सड़क पार कर रहे सांड को बचाने के चक्कर में हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो पलट गई और उसमें बैठे पांच लोग घायल हो गए। ये लोग बंधवा बाजार के पास स्थित सेमरहो गांव में शादी का कार्ड देने गये थे और प्रयागराज जनपद के अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे। मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया और पलटी बोलेरो को सीधा करवाया। पुलिस के अनुसार राधा पत्नी त्रिभुवन पाठक जो हंडिया के पास की रहने वाली थी उन्हें गंभीर चोट आई है।अभी कुछ दिन पहले ही क्षेत्र के बामी गांव के आकाश यादव लड़के की भी सांड से टक्कर हुई थी जिसमें उसका कंधा टूट गया था।
इस सड़क के दोनों ओर बसे गांवों के खेतों में अक्सर आवारा गोवंशों के झुंड विचरण करते रहते हैं और हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं लेकिन इन गो वंशों को गौशालाओं में पकड़कर पहुंचाने के लिए जिम्मेदार लोगों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।आवारा गोवंशों की संख्या इतनी अधिक है कि इसके लिए विशेष अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है।


