November 18, 2025

Jaunpur news सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मलहनी में ‘एकता पदयात्रा’ आज, ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा होंगे मुख्य अतिथि

Share


सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मलहनी में ‘एकता पदयात्रा’ आज, ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा होंगे मुख्य अतिथि


जौनपुर।
सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मलहनी विधानसभा क्षेत्र में भव्य एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया है। यह पदयात्रा लखनिपुर स्थित अंबेडकर प्रतिमा से प्रारंभ होकर सलारपुर गन्ना धर्मकांटा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर समाप्त होगी।

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक रमेश मिश्र, रमेश सिंह, बृजेश सिंह प्रिंसू समेत केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी पदयात्रा में सहभागिता करेंगे।

इस आयोजन का उद्देश्य एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय एकजुटता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।

About Author