November 15, 2025

Jaunpur news मारपीट प्रकरण में शाहगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Share


मारपीट प्रकरण में शाहगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर

थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा मारपीट से संबंधित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण:
Jaunpur news दिनांक 14.11.2025 को लगभग 19:00 बजे रवि प्रकाश पुत्र बाबूराम बिन्द (उम्र 45 वर्ष) अपना ट्रैक्टर लेकर धान दाने जा रहे थे। इसी दौरान हुसैनाबाद मार्ग पर पास देने की बात को लेकर प्रतिवादीगण ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आने से वह मौके पर बेहोश हो गए।

सीएचसी शाहगंज में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा हेतु जिला अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया। घटना के संबंध में मजरूब रवि प्रकाश के भाई कमलेश कुमार द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 388/2025 धारा 115(2), 352, 351(3)/110 भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत पंजीकृत किया गया।

नामजद अभियुक्त—

  1. सन्दीप बिन्द पुत्र विनोद बिन्द
  2. गुलाब पुत्र विनोद बिन्द
  3. गुड्डू पुत्र भारत
    निवासीगण हुसैनाबाद, थाना शाहगंज, जौनपुर

गिरफ्तारी का विवरण:
आज दिनांक 15.11.2025 को प्रातः 10:30 बजे उ0नि0 मुन्ना लाल शर्मा व टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे में वांछित तीनों अभियुक्तों को बड़ागांव पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

पूछताछ का विवरण:
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ट्रैक्टर द्वारा पास मांगने की बात पर विवाद हुआ, जिसके चलते मारपीट की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. सन्दीप बिन्द पुत्र विनोद बिन्द
  2. गुलाब पुत्र विनोद बिन्द
  3. विमलेश उर्फ गुड्डू पुत्र भारत
    निवासी—हुसैनाबाद, थाना शाहगंज, जौनपुर

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  1. प्र0नि0 के0के0 सिंह, थाना शाहगंज
  2. उ0नि0 मुन्ना लाल शर्मा
  3. हे0का0 अमित यादव
  4. हे0का0 आशीष कुमार यादव

About Author