November 15, 2025

Jaunpur news पारिवारिक विवाद में महिला की संदिग्ध मौत, पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

Share


पारिवारिक विवाद में महिला की संदिग्ध मौत, पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

रामपुर/जौनपुर।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बराई कला गांव में शुक्रवार रात पारिवारिक विवाद के बीच 32 वर्षीय सोनी देवी पत्नी अमरजीत गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।

नेवढ़िया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, मृतका के पिता जयनाथ गौतम निवासी हरसिंहपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में दामाद अमरजीत गौतम पर अपनी बेटी की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि अमरजीत आए दिन सोनी से झगड़ा करता था और पारिवारिक तनाव के दौरान उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अमरजीत गौतम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजाराम द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच आगे बढ़ा रही है।

About Author