November 16, 2025

Jaunpur news सामूहिक हत्या के चार दोषियों को आजीवन कारावास

Share


ऑपरेशन कनविक्शन का असर: जौनपुर में सामूहिक हत्या के चार दोषियों को आजीवन कारावास


उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा संचालित “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के अंतर्गत जौनपुर पुलिस की प्रभावी विवेचना और अभियोजन की सशक्त पैरवी का परिणाम एक बार फिर सामने आया है।

दिनांक 14.11.2025 को अपर सत्र न्यायाधीश, द्वितीय, जौनपुर की अदालत ने थाना मुंगरा बादशाहपुर के मुकदमा संख्या 376/2019 में चार अभियुक्तों को दोषसिद्ध करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह मामला धारा 147, 302, 149, 307, 323, 324, 504, 506 भादवि से संबंधित था।

दोषी करार दिए गए अभियुक्त:

  1. मिठाईलाल बिन्द पुत्र भागीरथी बिन्द
  2. दिलीप बिन्द पुत्र मिठाईलाल बिन्द
  3. धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र मिठाईलाल बिन्द
  4. रामप्रसाद बिन्द पुत्र स्व. भागीरथी बिन्द
    (निवासी – फत्तूपुर कला, थाना मुंगरा बादशाहपुर, जनपद जौनपुर)

अदालत ने चारों अभियुक्तों को सभी आरोपों में दोषसिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास तथा प्रत्येक पर ₹15,000 अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में 1 वर्ष 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

यह फैसला “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत तेजी और मजबूती से की जा रही कानूनी कार्यवाहियों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

About Author