November 16, 2025

Jaunpur news मैत्री क्रिकेट मैच में शाहगंज आईएमए टीम चमकी, पत्रकार इलेवन को हराकर जीता JKS कप

Share


मैत्री क्रिकेट मैच में शाहगंज आईएमए टीम चमकी, पत्रकार इलेवन को हराकर जीता JKS कप


शाहगंज (जौनपुर)। स्थानीय ईराकियाना मोहल्ले स्थित स्टार कलेक्शन मैदान में आयोजित तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए सुपर लीग मुकाबलों में शाहगंज चिकित्सक आईएमए टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार जीत दर्ज की और JKS कप पर कब्जा जमाया।

पहले मैत्री मैच में आईएमए टीम के कप्तान डॉ. रफीक फारूकी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। नीमा एसोसिएशन की टीम निर्धारित 6 ओवर में सिर्फ 36 रन ही बना पाई। टीम की ओर से डॉ. देवी प्रसाद पुष्पजीवी ने 18 रन और डॉ. महफूज़ ने 13 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईएमए टीम ने 5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज कर ली। नीमा एसोसिएशन के कप्तान डॉ. शरफूद्दीन की टीम मैच नहीं जीत सकी।

दूसरे लीग मुकाबले में पत्रकार इलेवन और आईएमए शाहगंज आमने-सामने हुए, जिसमें आईएमए टीम ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए पत्रकार इलेवन को हराकर JKS कप अपने नाम कर लिया। पत्रकार इलेवन के कप्तान अजय सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी।

आईएमए की ओर से डॉ. देवी प्रसाद पुष्पजीवी, डॉ. महफूज़ अहमद, डॉ. सालेह और डॉ. अब्दुल्ला ने बेहतरीन शॉट लगाकर टीम का स्कोर बढ़ाया। पत्रकार इलेवन की ओर से कार्तिक, सुशील तिवारी, रंजीत सिंह और राजकुमार ने गेंदबाजी संभाली।

टूर्नामेंट का शुभारंभ जन कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा कराया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी महताब अहमद और मोहम्मद जफर ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विजेता टीम को समिति द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
मैच के अंपायर सिकंदर और नैय्यर अब्बास, जबकि स्कोरर मिराज रहे। आंखों देखा हाल मोहम्मद फिरोज ने सुनाया। समिति सदस्यों अफजल खान, मोहम्मद रिजवान (सोनू), सुलेमान और सुबान ने आए हुए सभी चिकित्सकों और पत्रकारों का स्वागत किया।

इस अवसर पर डॉ. एस.एल. गुप्ता, डॉ. सुधाकर मिश्रा, डॉ. हरिओम मौर्या, डॉ. अभिषेक रावत, डॉ. हामिद, डॉ. तारिक शेख, डॉ. राकेश, डॉ. आर.बी. यादव, अजीम, रिशू, आनंद, रंजीत, सुशील, अबुलेश आदि उपस्थित रहे।

About Author