November 17, 2025

Jaunpur news रसोई की खिड़की पर पहुंचकर महिला से अश्लील हरकत, शिकायत पर मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share


रसोई की खिड़की पर पहुंचकर महिला से अश्लील हरकत, शिकायत पर मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


जफराबाद। लाइनबाजार क्षेत्र के एक गांव में महिला से अश्लील इशारे करने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 31 अक्टूबर की शाम वह अपने घर के किचन में भोजन बना रही थी। इसी दौरान गांव के ही तीन युवक किचन की खिड़की पर आ पहुंचे और अश्लील हरकतें करते हुए फब्तियां कसने लगे।

महिला ने शोर मचाकर अपने पति को बुलाया, लेकिन पति को आते देख आरोपी वहां से भाग निकले। घटना के बाद दंपती ने डायल 112 पर सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को थाने ले गई। आरोप है कि उसी शाम थाने से छूटने के बाद आरोपी फिर महिला के घर पहुंचे और उसे जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।

About Author