Jaunpur news पुलिस की कार्रवाई: जिलेभर में 14 लोग शांति भंग में गिरफ्तार, न्यायालय भेजे गए
जौनपुर पुलिस की कार्रवाई: जिलेभर में 14 लोग शांति भंग में गिरफ्तार, न्यायालय भेजे गए
जौनपुर। जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने बुधवार को सख्त अभियान चलाते हुए विभिन्न थानों की कार्रवाई में कुल 14 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर मौजूदा न्यायालय के समक्ष चालान किया।
महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों —
- राहुल गौड़ पुत्र सुभाष गौड़ निवासी भगवानपुर (बीएचयू के पास), थाना लंका, वाराणसी
- अनिल कुमार मौर्य पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मौर्य निवासी सहरमा (कठवारा), थाना बरसठी, जौनपुर
— को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
थाना शाहगंज पुलिस टीम ने छह व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार किया, जिनमें —
- रय्यान रजान, 2. जीसान (दोनों निवासी कासीराम आवास कॉलोनी),
- शुभम उर्फ बाहुबली, 4. रंजीत पांडेय, 5. सूरज पांडेय, 6. धीरज पांडेय उर्फ बुल्लू (सभी निवासी ताखा क्षेत्र, शाहगंज) — शामिल हैं।
इन सभी का चालान धारा 170 बीएनएसएस में किया गया।
थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने भी तीन व्यक्तियों —
- दीपनारायण यादव, 2. श्रीनारायण यादव, 3. लक्ष्मीशंकर यादव (सभी निवासी नसिरुद्दीनपुर, थाना सरायख्वाजा) — को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
थाना सरपतहां पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों —
- अजीत वर्मा, 2. राहुल वर्मा, 3. मनोज कुमार (सभी निवासी बिरैली, थाना सरपतहां) — को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया।
जिलेभर में की गई इन कार्रवाइयों का उद्देश्य आगामी त्योहारी और परीक्षा सत्र के मद्देनज़र शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण स्थापित करना बताया गया है।
