Jaunpur news विद्यालय से कंपोजिट ग्रांट का 5 हजार नगदी और 50 हजार के समान की चोरी के मामले में प्रधानाध्यापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।
विद्यालय से कंपोजिट ग्रांट का 5 हजार नगदी और 50 हजार के समान की चोरी के मामले में प्रधानाध्यापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।
विद्यालयों में हो रही चोरियों का खुलासा न होने से शिक्षकों में आक्रोश।
गौराबादशाहपुर।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सखैला में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने प्रधानाध्यापक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
बीते सात नवंबर की रात में अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सखैला से कंपोजिट ग्रांट का 5 हजार नगदी और लगभग 50 हजार के सामान की चोरी हो गई थी। जिसमे विद्यालय में हुई चोरी की तहरीर थाने पर दे दिया गया था। विद्यालय के स्टाफ का कहना है कि चोरी के केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही। जिससे शिक्षकों में आक्रोश भी व्याप्त है।
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक पूनम सिंह के तहरीर पर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। चौकी इंचार्ज कस्बा द्वारा जांच की जा रही है।
