Jaunpur news पहलवान अजय और उदयवीर ने स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा
जौनपुर के पहलवान अजय और उदयवीर ने स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा
रोशन और जितेंद्र को मिला सिल्वर मेडल
वाराणसी के सारनाथ में आयोजित राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के पहलवानों का रहा जलवा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
उत्तर प्रदेश सीनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता भारतीय पद्धति में जौनपुर के पहलवानों ने सोमवार को खूब अपना दमखम दिखाते हुए कई पदक पर कब्जा जमाया। इन पहलवानों ने जनपद जौनपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर जिले का सम्मान बढ़ाया है।
सारनाथ वाराणसी में आयोजित 52 वीं कुश्ती प्रतियोगिता में 85 किलोग्राम भार वर्ग में अजय यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक विजेता बने। 80 किलोग्राम भार वर्ग में अपनी दिलेरी का परिचय देते हुए उदयवीर पहलवान ने भी प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जौनपुर के दो पहलवान जिसमें 55 किलोग्राम भार वर्ग में रोशन लाल यादव व 70 किलोग्राम भार वर्ग में जितेंद्र यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
इस कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर टीम कोच अंतरराष्ट्रीय पहलवान लक्ष्मण यादव और टीम मैनेजर नीरज पहलवान रहे। इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय पहलवान सेना व महासचिव उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ भारतीय पद्धति लालजी यादव ने दी।
