January 26, 2026

Jaunpur news विधि छात्र आमलोग को जागरूक करेः प्रशांत

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

विधि छात्र आमलोग को जागरूक करेः प्रशांत

समाज में न्याय की भावना सशक्त करती है विधिक जागरूकताः कुलपति

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधिक सहायता एवं सेवा केंद्र व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सोमवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली पूरे विश्वविद्यालय परिसर में भ्रमण करती हुई प्रशासनिक भवन एवं कुलपति कार्यालय पर आकर संपन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशांत कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की। उन्होंने कहा कि विधि के विद्यार्थियों को कानून के प्रति आमजन को जागरूक करने की ज्यादा है, क्योंकि आपके पास अन्य लोगों से अधिक जानकारियां है। सबसे अधिक जागरूक करने के लिए आप को आगे आना होगा। रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन में विधिक जागरूकता, न्यायिक अधिकारों की जानकारी तथा कानून के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना था।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि “विधिक साक्षरता समाज में न्याय एवं समानता की भावना को सशक्त करती है। विद्यार्थियों को विधिक ज्ञान के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
संस्थान के विभागाध्यक्ष निदेशक प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करते हैं।
कार्यक्रम में प्रो. विनोद कुमार, डॉ. वनिता सिंह, मंगला प्रसाद यादव, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. राहुल कुमार राय, डॉ.अंकित कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. रजित राम सोनकर, डॉ. राजन तिवारी, डॉ. शुभम सिंह, प्रगति सिंह अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

About Author