Jaunpur news इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, दो बच्चों की माँ प्रेमी संग हुई फरार — जफराबाद पुलिस कर रही तलाश
इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, दो बच्चों की माँ प्रेमी संग हुई फरार — जफराबाद पुलिस कर रही तलाश
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के वसीरपुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला, जो दो बच्चों की माँ है, इंस्टाग्राम पर बने प्रेम संबंध के चलते अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने छोटे बेटे को भी साथ लेकर गई है।
वसीरपुर निवासी हिपी लाल ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री सीता देवी की शादी बदलापुर क्षेत्र में हुई थी। उसके दो पुत्र हैं — बड़ा नौ वर्ष और छोटा पांच वर्ष का। कुछ दिन पहले सीता मायके आई हुई थी।
इसी दौरान, पड़ोस के एक व्यक्ति की रिश्तेदार लड़की का देवर शिवम कुमार निवासी इनामीपुर थाना बदलापुर वहां आया था। इंस्टाग्राम पर सीता और शिवम की बातचीत शुरू हुई, जो जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई।
परिजनों के अनुसार, 25 सितंबर को सीता अपने छोटे बेटे के साथ घर से शिवम के साथ फरार हो गई। परिवार ने काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका।
सीता का पति अब भी पत्नी और बेटे के लौटने का इंतजार कर रहा है, जबकि जफराबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार महिला तथा युवक की तलाश की जा रही है।
